श्रीकृष्णचरितामृत’ जन जन की भाषा में भगवान की श्रीकृष्ण अवतार में की गई लीलाओं का काव्यात्मक प्रस्तुतिकरण करने का एक प्रयास है l भगवान के श्रीराम अवतार में की गई लीलाओं का वर्णन तो श्रीरामचरितमानस ने घर-घर में पहुँचाने और उसे लोकप्रिय बनाने में बहुत सफलता प्राप्त की, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण को जन-साधारण श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशक के रूप में ही अधिक जानते हैं l श्रीमद्भागवतमहापुराण के दशम स्कन्ध में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन है, लेकिन उसे उतनी लोकप्रियता नहीं मिली l श्रीकृष्णचरितामृत भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और उनके जीवन की मुख्य घटनाओं को जन-जन तक उन्हीं की भाषा में पहुँचाने का एक प्रयत्न है l 

Download "श्रीकृष्णचरितामृत"