‘श्रीकृष्णचरितामृत’ जन जन की भाषा में भगवान की श्रीकृष्ण अवतार में की गई लीलाओं का काव्यात्मक प्रस्तुतिकरण करने का एक प्रयास है l भगवान के श्रीराम अवतार में की गई लीलाओं का वर्णन तो श्रीरामचरितमानस ने घर-घर में पहुँचाने और उसे लोकप्रिय बनाने में बहुत सफलता प्राप्त की, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण को जन-साधारण श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशक के रूप में ही अधिक जानते हैं l श्रीमद्भागवतमहापुराण के दशम स्कन्ध में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन है, लेकिन उसे उतनी लोकप्रियता नहीं मिली l श्रीकृष्णचरितामृत भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और उनके जीवन की मुख्य घटनाओं को जन-जन तक उन्हीं की भाषा में पहुँचाने का एक प्रयत्न है l
Copyright: The material on this Site may be downloaded or copied for personal use only. No material may be modified, edited or taken out of context, such that its use creates a false or misleading statement or impression. Excerpts from this site not exceeding a total of 2000 words can be freely quoted without written permission of author provided reference to the site is given.
For any queries, please contact: R. K. Gupta <This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.>